अमन मेहता को टॉरेंट फार्मा का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया

अमन मेहता को टॉरेंट फार्मा का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) टॉरेंट समूह के संस्थापक मेहता परिवार की तीसरी पीढ़ी के अमन मेहता को मंगलवार को समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।

वह टॉरेंट फार्मा के मौजूदा चेयरमैन समीर मेहता के पुत्र हैं। अमन को अगस्त, 2022 में टॉरेंट फार्मा के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक के रूप में शामिल किया गया था।

टॉरेंट फार्मा ने बयान में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे दीर्घकालिक रणनीतिक नजरिये और उत्तराधिकार योजना के तहत बोर्ड ने प्रबंध निदेशक के रूप में अमन मेहता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो एक अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी।’’

बयान के मुताबिक यह नियुक्ति सभी हितधारकों को स्थायी मूल्य प्रदान करने में सक्षम एक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार नेतृत्व बनाने की फर्म की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

कंपनी की स्थापना 1959 में अमन के दादा उत्तमभाई नाथालाल मेहता ने की थी। बाद में समूह का नेतृत्व उनके बेटों समीर और सुधीर मेहता ने किया।

अमन (33) ने बोस्टन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से एमबीए किया है। वह 2013 में टॉरेंट समूह में शामिल हुए थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय