अमारा राजा का तिमाही मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़

अमारा राजा का तिमाही मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 02:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) अमारा राजा बैटरीज ने शनिवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका कर अदायगी के बाद एकीकृत मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गया, जो पूरे कारोबार में अच्छी बिक्री होने के कारण संभव हुआ।

कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में 137 करोड़ रुपये का कर बाद का मुनाफा दर्ज किया था।

अमारा राजा बैटरीज ने एक बयान में कहा कि इस दौराना उसकी परिचालन आय 2,103 करोड़ रुपये रही। यह 2019-20 की चौथी तिमाही में 1,581 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने, वित्तवर्ष 2019-20 के 661 करोड़ रुपये की तुलना में 647 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा दर्ज किया।

पिछले वित्तवर्ष में परिचालन से कुल आय बढ़कर 7,150 करोड़ रुपये हो गया, जबकि यह वर्ष 2019-20 में 6,839 करोड़ रुपये था।

अमारा राजा बैटरीज के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयदेव गल्ला ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही में सभी क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि देखी गई। हमारे कर्मचारियों और व्यापार भागीदारों ने चुनौतियों का अधिक लचीलापन और तत्परता से सामना किया है।’’

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिए प्रत्येक एक रुपये अंकित मूल्य के छह रुपये की दर से अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर