Amazon Marketplace Fees: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को जोरदार झटका.. इस ई-कॉमर्स साइट से अब कोई भी प्रोडक्ट्स मंगवाने पर लगेगा एक्ट्रा चार्ज
Amazon Marketplace Fees: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को जोरदार झटका.. इस ई-कॉमर्स साइट से अब कोई भी प्रोडक्ट्स मंगवाने पर लगेगा एक्ट्रा चार्ज
Amazon Marketplace Fee/Image Credit: Pexels
- अमेजन हर ऑर्डर पर 5 रुपये मार्केटप्लेस चार्ज वसूलेगा
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में मदद करेगा चार्ज
- कुछ प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर यह फीस नहीं ली जाएगी
Amazon Marketplace Fees: आजकल ज्यादतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। बता दें कि, अमेजन, Flipkart, Nykaa, Meesho जैसे कई ई-कॉमर्स साइट उपलब्ध है, जिसके जरिए लोग घर बैठे ही सामना मंगवाते हैं। इसी कड़ी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने ग्राहकों से हर ऑनलाइन ऑर्डर पर 5 रुपये का “मार्केटप्लेस चार्ज” वसूलने का फैसला किया है। बता दें कि, यह शुल्क हर उस ऑर्डर पर लागू होगा जो अमेजन के प्लेटफॉर्म से किया जाएगा।
Amazon Marketplace Fee: क्यों लिया जा रहा चार्ज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि यह चार्ज उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में मदद करेगा। यूजर्स को यह चार्ज किसी भी प्रोडक्ट की कीमत के बाद अलग से देना होगा। यह चार्ज बिल में अलग से दिखेगा। हालांकि, कुछ प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर यह फीस नहीं ली जाएगी। हालांकि, यह फीस बहुत छोटी है, लेकिन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर लगातार सामान मंगाने वालों की जेबें आने वाने दिनों में ढ़ीली हो सकती है।
Amazon Marketplace Fee: इन प्रोडक्ट्स पर नहीं लगेगा मार्केटप्लेस चार्ज
- Amazon पे के जरिए बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि डिजिटल सर्विसेज पर यह चार्ज यूजर्स से नहीं वसूला जाएगा।
- इसके अलावा जिन ऑर्डर पर पहले से ही प्रोसेसिंग फीस या एक्सचेंज फीस लगी होगी, उनपर यह मार्केटप्लेस चार्ज नहीं लगेगा।
- गिफ्ट कार्ड के लिए किए गए पेमेंट्स पर यह एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
- अमेजन साथ ही कैश-ऑन-डिलीवरी के जरिए सामान मंगाने पर भी यह चार्ज नहीं लेगा।

Facebook



