आंध्र प्रदेश, ब्रुकफील्ड ने 12 अरब डॉलर की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर की चर्चा

Ads

आंध्र प्रदेश, ब्रुकफील्ड ने 12 अरब डॉलर की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर की चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 04:10 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 04:10 PM IST

दावोस, 21 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक एवं शिक्षा मंत्री नारा लोकेश और ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के अध्यक्ष कॉनर टेस्की ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2026 से इतर यहां उच्चस्तरीय बैठक की।

सरकारी बयान के अनुसार, लंदन में हुई पिछली बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने आपसी सहयोगी की प्रगति की समीक्षा की और विशाखापत्तनम में आयोजित ‘सीआईआई पार्टनरशिप समिट’ में हस्ताक्षरित 12 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत अगले चरण को तेजी से आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

दावोस में हुई चर्चाएं विशाखापत्तनम में ब्रुकफील्ड के स्वच्छ ऊर्जा से संचालित, गीगावाट-स्तर के डेटा सेंटर परिसर को शीघ्र विकसित करने पर केंद्रित रहीं जो विशाखापत्तनम को राष्ट्रीय डेटा सेंटर एवं डिजिटल अवसंरचना केंद्र के रूप में स्थापित करने की राज्य की योजना के अनुरूप है।

बैठक में ऊर्जा भंडारण, सौर विनिर्माण एवं हरित हाइड्रोजन शुरुआती परियोजनाओं पर भी विचार किया गया जिन्हें आंध्र प्रदेश के बंदरगाह-आधारित औद्योगिक संकुल के आसपास विकसित किया जाना है। इसमें राज्य की लंबी तटरेखा, लॉजिस्टिक क्षमता और एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा परिवेश का लाभ उठाया जाएगा।

लोकेश ने कहा, “ जब ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनी आंध्र प्रदेश में बड़े निवेश का फैसला करती है, तो इससे हमारा आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा दोनों मजबूत होती हैं। यह साझेदारी गति, पैमाने एवं सततता से जुड़ी है। स्वच्छ ऊर्जा से संचालित डेटा सेंटर से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा, भंडारण और हरित हाइड्रोजन तक हम भविष्य के लिए तैयार अवसंरचना के निर्माण की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ रहे हैं जो रोजगार सृजन और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देगी।”

आंध्र प्रदेश सरकार ने ब्रुकफील्ड के निवेशों के समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए नीतिगत स्थिरता, त्वरित मंजूरी और विश्वस्तरीय अवसंरचना उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह सहयोग नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, भंडारण, डिजिटल अवसंरचना और बंदरगाह-आधारित विनिर्माण को एकीकृत करने की राज्य की व्यापक रणनीति के अनुरूप है जिससे आंध्र प्रदेश को सतत एवं अगली पीढ़ी के उद्योगों के केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके।

भाषा निहारिका रमण

रमण