आंध्र प्रदेश के मंत्री ने 22,000 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा परियोजना की रखी आधारशिला

आंध्र प्रदेश के मंत्री ने 22,000 करोड़ रुपये की अक्षय ऊर्जा परियोजना की रखी आधारशिला

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 03:02 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 03:02 PM IST

बेथापल्ली (आंध्र प्रदेश), 16 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने अनंतपुर जिले में 22,000 करोड़ रुपये के रिन्यू नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना परिसर की शुक्रवार को आधारशिला रखी।

बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली ( बीईएसएस) के साथ 4.8 गीगावाट (जीडब्ल्यूपी) हाइब्रिड फार्म (एक साथ सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा) रीन्यू का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा परिसर होगा। यह गूटी मंडल के बेथापल्ली गांव में स्थापित किया जाएगा।

लोकेश ने इस मौके पर कहा, ‘‘ आज हम केवल परिसर की आधारशिला नहीं रख रहे हैं…हम भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्रांति की आधारशिला रख रहे हैं। इस ऐतिहासिक आंदोलन का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।’’

उन्होंने कहा कि 22,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह परियोजना न केवल ग्रिड को सशक्त बना रही है…बल्कि यह मकानों को ऊर्जा प्रदान कर रही है, महत्वाकांक्षा को बढ़ावा दे रही है और स्वच्छ भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त कर रही है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

ताजा खबर