एंजेल ब्रोकिंग ने म्यूचुअल फंड के लिए यूपीआई से स्वत: भुगतान सेवा शुरू की

एंजेल ब्रोकिंग ने म्यूचुअल फंड के लिए यूपीआई से स्वत: भुगतान सेवा शुरू की

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) एंजल ब्रोकिंग ने म्यूचुअल फंड्स के लिए यूपीआई के माध्यम से स्वत: भुगतान (ऑटो पे) करने की सेवा शुरू की है। इसके लिए उसने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से अनुमति भी हासिल कर ली है।

एंजल ब्रोकिंग ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा से ई-मैंडेट (इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्वीकृति देना) को मान्य करने वाला समय घटकर एक मिनट से भी कम जाएगा। इसके चलते ई-मैंडेट पंजीकरण की लागत खत्म हो गयी है जबकि इसका प्रबंधन सिर्फ एक फोन टच के बराबर रह गया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय अग्रवाल ने कहा, ‘‘ एसआईपी (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) के लिए यूपीआई ऑटोपे की सुविधा ई-मैंडेट पंजीकरण की कई बाधाओं को खत्म करेगी।’’

यूपीआई का ग्राहक आधार बहुत बड़ा है। यह एसआईपी के ग्राहकों को एसआईपी का भुगतान करने के लिए नया विकल्प देगा।

भाषा शरद महाबीर

महाबीर