पेटीएम से बाहर निकली एंट फाइनेंशियल, अपनी हिस्सेदारी 3,980 करोड़ रुपये में बेची

पेटीएम से बाहर निकली एंट फाइनेंशियल, अपनी हिस्सेदारी 3,980 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 10:39 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 10:39 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) उद्योगपति जैक मा की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी समूची 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,980 करोड़ रुपये में बेच दी है।

एंट ग्रुप ने अपनी सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी के माध्यम से नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर खुले बाजार में लेनदेन के जरिये बेच दिए हैं।

एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। यह चीन के दिग्गज कारोबारी समूह अलीबाबा ग्रुप की एक सहयोगी कंपनी है।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध सूचना के मुताबिक, एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग ने वन97 कम्युनिकेशंस के 3.73 करोड़ शेयर यानी 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो किस्तों में बेच दिया।

इन शेयरों की बिक्री 1,067.53-1,067.63 रुपये प्रति शेयर के दायरे में की गई। इस तरह समूची शेयर बिक्री का मूल्य करीब 3,980.76 करोड़ रुपये रहा।

जून तिमाही के अंत में एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग के पास पेटीएम में 5.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

पेरिस स्थित वित्तीय सेवा कंपनी सोसिएते जेनरल ने अपनी दो सहयोगी इकाइयों के माध्यम से पेटीएम के 67.5 लाख शेयर करीब 720.56 करोड़ रुपये में खरीदे।

इसके अलावा, हांगकांग स्थित माई.अल्फा मैनेजमेंट ने अपनी इकाई के जरिये 35 लाख शेयर 373.62 करोड़ रुपये में खरीदे।

हालांकि वन97 कम्युनिकेशंस की हिस्सेदारी खरीदने वाले अन्य खरीदारों की जानकारी एक्सचेंज पर उपलब्ध नहीं हो सकी।

इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और उनके परिजनों के स्वामित्व वाली कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के पास वन97 कम्युनिकेशंस में संयुक्त रूप से 19.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वे सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

इसके अलावा हांगकांग स्थित निजी इक्विटी कंपनी सैफ पार्टनर्स के पास अपने दो सहयोगियों के माध्यम से जून 2025 तक पेटीएम में 15.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

इस साल मई में भी एंट ग्रुप ने वन97 कम्युनिकेशंस में 2.55 करोड़ से अधिक शेयर यानी चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेची थी।

इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद घरेलू शेयर बाजारों में कंपनी के शेयर में 2.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

भाषा

अजय प्रेम रमण

रमण