भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश मंत्रालय

भगोड़ों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 11:45 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 11:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ललित मोदी और विजय माल्या समेत अन्य आर्थिक भगोड़ों को विदेश से वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे देश में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों का सामना कर सकें।

विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दो दिन पहले ही ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद को और माल्या को भारत के “दो सबसे बड़े भगोड़े” बताया था।

वीडियो में ललित मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “हम दो भगोड़े हैं, भारत के सबसे बड़े भगोड़े।”

लंदन में माल्या के 70वें जन्मदिन की पार्टी का यह वीडियो बाद में हटा दिया गया।

वीडियो के शीर्षक में ललित मोदी ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “चलिए भारत में इंटरनेट पर फिर से धमाल मचाते हैं।”

हटाए जा चुके इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार भारत में वांछित लोगों को वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हम इस बात के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि भारत में वांछित भगोड़ों को देश वापस लाया जाए। इस विशेष मुद्दे पर हम कई सरकारों से बातचीत कर रहे हैं।”

जायसवाल ने कहा, “प्रक्रियाएं जारी हैं। इनमें से कई मामलों में कानूनी पेचीदगियां कई स्तरों पर शामिल हैं। लेकिन हम उन्हें भारत वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे यहां की अदालतों में मुकदमे का सामना कर सकें।”

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल