नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) विशेष प्रकार के रसायन बनाने वाली अनुपम रसायन ने सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये कीमत दायरा 553-555 रुपये तय किया।
कंपनी का 760 करोड़ रुपये का आईपीओ अभिदान के लिये 12 मार्च को खुलेगा।
अनुपम रसायन ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 16 मार्च को बंद होगा।
कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान में करेगी।
सूरत की कंपनी ने करीब 2.20 लाख शेयर कर्मचारियों के लिये आरक्षित रखा है। आधा निर्गम संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत बोलीदाताओं के लिये आरक्षित है।
भाषा
रमण मनोहर
मनोहर