Anupam Rasayan latest news : अनुपम रसायन ने 530 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

Anupam Rasayan latest news : अनुपम रसायन ने 530 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Anupam Rasayan latest news 

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) अनुपम रसायन ने हाल में अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से जुटाई गई राशि से 530 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है और सितंबर 2021 तक अतिरिक्त 30 करोड़ रुपये चुकाने की योजना है।

कंपनी ने आईपीओ के जरिए 760 करोड़ रुपये जुटाए थे।

अनुपम रसायन के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और प्रवक्ता अफजल मलकानी ने कहा कि कंपनी का कुल कर्ज लगभग 840 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि आईपीओ का लक्ष्य 760 करोड़ रुपये जुटाना था, जिसमें से 560 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए थे और बाकी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए थे।

उन्होंने बताया कि कंपनी ने 31 मार्च 2021 तक 470 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया था और चालू तिमाही में 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि शेष 30 करोड़ रुपये या तो चालू या सितंबर 2021 को समाप्त होने वाली अगली तिमाही तक चुकाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 840 करोड़ रुपये के कर्ज में से कुल 560 करोड़ रुपये का कर्ज अगली तिमाही तक अदा कर दिया जाएगा और बाकी कर्ज कंपनी के बहीखाते में होगा।

मलकानी के अनुसार आईपीओ से मिली शेष 200 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लगभग 160 करोड़ रुपये लागत घटाने के उपायों और शेष कार्यशील पूंजी के लिए अलग रखे गए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय