मुजफ्फरनगर (उप्र) दो जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में निकाले जा रहे कैंडल मार्च के दौरान एक संगठन के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिद्धार्थ मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मामले में करणी सेना के प्रदेश सचिव गौरव चौहान को एहतियाती कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया है।
इस बीच, एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौहान को हिरासत में लेने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सपा के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने आरोप लगाया कि चौहान ने सपा कार्यकर्ताओं पर तब हमला किया जब वे पार्टी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज