एप्पल ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन iPhone 14, कीमत है इतनी कम कि सुनकर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप

Apple Launches iPhone 14 :  एप्पल ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iPhone 14 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग

एप्पल ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन iPhone 14, कीमत है इतनी कम कि सुनकर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप

iphone 14

Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: September 8, 2022 7:06 am IST

नई दिल्ली : Apple Launches iPhone 14 :  एप्पल ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन iPhone 14 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया है। iPhone 14 बेस वेरिएंट है। इसके बाद आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो प्लस है। iPhone 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (63,621 रुपए) है। iPhone 14 प्लस की कीमत 899 डॉलर (71584 रुपए), iPhone 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (79547 रुपए) और iPhone 14 प्रो प्लस की कीमत 1099 डॉलर (87510 रुपए) है। इसी के साथ एप्पल ने iPads, AirPods और घड़ियां भी लॉन्च की है।

यह भी पढ़े : हैकर ने डिलीट किए शिक्षण संस्थानों के डेटा, मुद्दा सुलझाने के लिए की इस चीज की मांग 

iPhone 14 में मिलेगी 6.1 इंच का स्क्रीन

Apple Launches iPhone 14 : आईफोन 14 में आईफोन 13 की तरह 6.1 इंच का स्क्रीन लगाई गई है। जिन लोगों को बड़े स्क्रीन की जरूरत हो वे आईफोन 14 प्लस की ओर देख सकते हैं। इसमें 6.7 इंच के स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है। दोनों मॉडल की बैटरी लाइफ पूरे दिन की है। इनमें ए15 बायोनिक चिपसेट लगाया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़े : अब इस नाम से जाना जाएगा दिल्ली का राजपथ, NDMC की बैठक में प्रस्ताव पास, आज पीएम मोदी करेंगे नामकरण 

iPhone 14 Pro में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी

Apple Launches iPhone 14 :  आईफोन 14 Pro मॉडल में चौड़े नॉच हैं। इन मॉडलों में नया नॉच डिजाइन दिया गया है। इसे डायनामिक इनलैंड कहा जाता है। इसके बारे में लंबे समय से चर्चा हो रही थी। आईफोन 14 प्रो मॉडल ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, A16 बायोनिक चिपसेट, 48-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी सुविधा देता है।

यह भी पढ़े : स्कूल के सामने पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल

एप्पल की वॉच अल्ट्रा भी लॉन्च

Apple Launches iPhone 14 : एप्पल वॉच अल्ट्रा को लॉन्च किया गया है। इसकी बैटरी लाइफ 36 घंटे है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच लो पावर मोड में 60 घंटे तक चल सकती है। वॉच को एथलीटों और फिटनेस पर ध्यान रखने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें जीपीएस, कस्टम वर्कआउट और कंपास की सुविधा दी गई है। घड़ी का केस टाइटेनियम से बनाया गया है। इसकी कीमत 799 डॉलर है। भारत में इसकी कीमत 89,900 रुपए है।

यह भी पढ़े : Pitra Dosh: बेहद कष्ट देने वाला होता है पितृ दोष, यहां जानें इसके लक्षण और ज्योतिष के उपाय 

एप्पल ने लॉन्च किया नया AirPods Pro

Apple Launches iPhone 14 : एप्पल ने अपना नया AirPods Pro लॉन्च किया है। नए AirPods एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और स्टैटियल ऑडियो फीचर से लैस है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे है। एप्पल का दावा है कि नए AirPods की बैटरी पहले के AirPods Pro की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा देर तक चलेगी। इसकी कीमत 249 डॉलर (19849 रुपए) है। इसे 9 सितंबर से ऑर्डर किया जा सकता है। यह 23 सितंबर से उपलब्ध होगा। भारत में इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.