आर्सेलर मित्तल को सितंबर तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का घाटा

आर्सेलर मित्तल को सितंबर तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर का घाटा

  •  
  • Publish Date - November 5, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में 26.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,940 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ है। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि साल भर पहले की इसी तिमाही में उसे 53.9 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था। कंपनी जनवरी से दिसंबर वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी बिक्री साल भर पहले के 16.6 अरब डॉलर से कम होकर 13.3 अरब डॉलर पर आ गयी। हालांकि, जून तिमाही की तुलना में बिक्री 20.9 प्रतिशत अधिक रही है।

इस दौरान कंपनी का निर्यात साल भर पहले के 202 लाख टन से कम होकर 175 लाख टन पर आ गया है। यह जून तिमाही में 148 लाख टन रहा था।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर