जनवरी में अशोक लेलैंड की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी

जनवरी में अशोक लेलैंड की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 04:37 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 04:37 PM IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड की इस साल जनवरी माह में कुल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 17,213 इकाई हो गई।

पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 15,939 वाहन बेचे थे।

अशोक लेलैंड ने बयान में कहा कि मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जनवरी में 11,384 इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह 10,218 इकाई थी।

पिछले महीने हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 5,829 इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जनवरी में यह 5,721 इकाई थी।

भाषा योगेश अजय

अजय