अशोक लेलैंड की बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़ी

अशोक लेलैंड की बिक्री जुलाई में आठ प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 01:58 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड की जुलाई में कुल बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 15,064 इकाई हो गई।

चेन्नई स्थित इस कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि जुलाई 2024 में उसने कुल 13,928 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने बताया कि जुलाई में घरेलू बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 13,501 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,926 इकाई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका