देश में इलेक्ट्रिक वाहन के कारोबार में बड़े विस्तार की योजना, अशोक लीलैंड ने इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ

अशोक लेलैंड इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को अपनी सहायक कंपनी में स्थानांतरित करेगा

देश में इलेक्ट्रिक वाहन के कारोबार में बड़े विस्तार की योजना, अशोक लीलैंड ने इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 12, 2021 11:29 pm IST

नयी दिल्ली। वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार को अपनी सहायक कंपनी स्विच मोबिलिटी ऑटोमोटिव लिमिटेड, इंडिया (एसएमएएल) को 240 करोड़ रुपये में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें :  7 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया इस नेशनल हाइवे का काम, अब तक चार बार बढ़ चुकी है मियाद

बोर्ड ने साथ ही शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड, ब्रिटेन की सहायक कंपनी ओम ग्लोबल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, भारत को 65 करोड़ रुपये में अपने ई-मास (एक सेवा के रूप में ई-मोबिलिटी) व्यवसाय के हस्तांतरण को मंजूरी दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  राजभवन ने राज्य सरकार को सौंपी जीरम मामले की जांच रिपोर्ट, दिल्ली दौरे से लौटे सीएम भूपेश ने दी जानकारी 

अशोक लीलैंड ने शेयर बाजार को बताया कि ईवी कारोबार को स्विच इंडिया में स्थानांतरित करने का काम अशोक लीलैंड के ईवी कारोबार की क्षमताओं को एकीकृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हस्तांतरण के 31 मार्च, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयुक्त ने ली बैठक, बलौदाबाजार जिले के उप निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

 


लेखक के बारे में