अशोक लेलैंड की कुल बिक्री फरवरी में दो प्रतिशत बढ़ी

अशोक लेलैंड की कुल बिक्री फरवरी में दो प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 12:05 PM IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने सोमवार को बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 17,903 इकाई रही।

कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 17,632 इकाइयां बेची थीं।

अशोक लेलैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सालाना चार प्रतिशत घटकर 15,879 इकाई रह गई, जो फरवरी 2024 में 16,619 इकाई थी।

घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10,110 इकाई रही, जो सालाना आधार पर सात प्रतिशत कम है।

कंपनी ने कहा कि फरवरी में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़कर 5,769 इकाई हो गई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय