असम, भूटान के टूर परिचालकों ने पर्यटन संबंधों की संभावना तलाशी

असम, भूटान के टूर परिचालकों ने पर्यटन संबंधों की संभावना तलाशी

असम, भूटान के टूर परिचालकों ने पर्यटन संबंधों की संभावना तलाशी
Modified Date: June 21, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: June 21, 2025 7:47 pm IST

गुवाहाटी, 21 जून (भाषा) असम और भूटान के टूर परिचालकों ने सीमा पार पर्यटन को बढ़ावा देने के तरीकों की खोज के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें हिमालयी राज्य के पूर्वी सर्किट पर विशेष ध्यान दिया गया। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई है।

रॉयल भूटानी महावाणिज्य दूतावास, गुवाहाटी के निमंत्रण पर शुक्रवार को समद्रुप जोंगखर में आयोजित टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ असम (टीओएए) की 15वीं वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान यह चर्चा हुई।

टीओएए के बयान में कहा गया, ‘‘बैठक में लगभग 100 टीओएए सदस्यों ने भाग लिया और भूटान के टूर परिचालकों, होटल व्यवसायियों और पर्यटन अधिकारियों के साथ एक बहुत ही सफल बैठक हुई।’’

 ⁠

इसमें कहा गया कि बैठक का उद्देश्य भूटान के साथ सीमा पार पर्यटन को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर टीओएए के समाचार पत्र ‘टी ब्रेक’ का एक विशेष अंक भी जारी किया गया, जिसमें असम और भूटान के बीच पर्यटन की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया।

सम्मेलन में असम सरकार के पर्यटन विभाग के आयुक्त और सचिव, भूटान नेशनल असेंबली के विपक्षी नेता, रॉयल भूटानी महावाणिज्यदूत और समद्रुप जोंगखर जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में