अरविंदो फार्मा को चीन संयंत्र में चौथी तिमाही तक घाटे से उबरने की उम्मीद

अरविंदो फार्मा को चीन संयंत्र में चौथी तिमाही तक घाटे से उबरने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 12:40 PM IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) अरविंदो फार्मा के चीन स्थित संयंत्र में अभी नुकसान हो रहा है, लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि वह चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही तक घाटे से उबर जाएगी। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एस सुब्रमण्यम ने यह बात कही।

हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अपने सभी कारोबार में तेज वृद्धि और मूल्य सृजन बनाए रखने का भरोसा है।

सुब्रमण्यम ने विश्लेषकों से कहा, ”चीन संयंत्र में चालू तिमाही के दौरान करीब 10 लाख डॉलर का घाटा होगा, लेकिन तीसरी या चौथी तिमाही के बीच हम घाटे से उबर जाएंगे। उसके बाद चीन का संयंत्र भी कुल वृद्धि में अच्छा योगदान देने लगेगा।”

चीन में मौजूद ओरल सॉलिड डोज (ओएसडी) संयंत्र तेजी से सुधार कर रहा है और दो अरब इकाई क्षमता की ओर बढ़ रहा है। अभी तक यूरोप से दस उत्पादों और स्थानीय स्तर पर तीन उत्पादों को मंजूरी मिल चुकी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय