अरबिंदो फार्मा का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत गिरकर 409 करोड़ रुपये रहा

अरबिंदो फार्मा का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत गिरकर 409 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 09:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत घटकर 409 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 697 करोड़ रुपये रहा था।

जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय भी घटकर 5,739 करोड़ रुपये पर आ गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,942 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा कि वृहद-आर्थिक कारकों और अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने से दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा नरम रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम