अरबिंदो फार्मा का मुनाफा पहली तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये

अरबिंदो फार्मा का मुनाफा पहली तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 08:45 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) अरबिंदो फार्मा ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 571 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि सभी क्षेत्रों में बिक्री के मजबूत प्रदर्शन के कारण उसका मुनाफा बढ़ा।

अरबिंदो फार्मा ने वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 520.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

हैदराबाद स्थित कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय सालाना आधार पर 6,236 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,850.5 करोड़ रुपये हो गई।

कपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के नित्यानंद रेड्डी ने कहा , ”हम अपनी वृद्धि पहलों को क्रियान्वित करने और अपने शेयरधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य तैयार करने के लिए आश्वस्त हैं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय