ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर घटाकर 3.6 प्रतिशत की, इस साल तीसरी कटौती

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर घटाकर 3.6 प्रतिशत की, इस साल तीसरी कटौती

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 11:02 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 11:02 AM IST

मेलबर्न, 12 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को अपनी प्रधान ब्याज दर को चौथाई फीसदी घटाकर 3.6 प्रतिशत कर दिया।

यह इस साल तीसरी कटौती है। मुद्रास्फीति कम होने और आर्थिक वृद्धि में रुकावट के बीच यह कदम उठाया गया।

ऑस्ट्रेलियाई रिजर्व बैंक ने अपनी नकद दर को 3.85 प्रतिशत से घटाकर 3.6 प्रतिशत किया है। इससे पहले फरवरी और मई में इसमें चौथाई-चौथाई फीसदी की कटौती की गई थी।

नई दर मार्च 2023 के बाद से सबसे कम है और मुद्रास्फीति में गिरावट जारी रहने के कारण इस कटौती की व्यापक रूप से उम्मीद थी।

एपी पाण्डेय

पाण्डेय