नोएडा के सेक्टर 150 में पिछले तीन साल में घरों की औसत कीमतों में 128 प्रतिशत की वृद्धि

नोएडा के सेक्टर 150 में पिछले तीन साल में घरों की औसत कीमतों में 128 प्रतिशत की वृद्धि

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) नोएडा के सेक्टर 150 में पिछले तीन साल में घरों की कीमतों में औसतन 128 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि किराये के मूल्य में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी एनारॉक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम के सोहना मार्ग पर आवास मूल्यों में 59 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि इस दौरान किराया 47 प्रतिशत बढ़ा है।

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “शीर्ष सात शहरों में प्रमुख सूक्ष्म बाजारों के विश्लेषण से पता चलता है कि बेंगलुरु, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में 2021 के अंत और 2024 के अंत के बीच घरों की औसत कीमत किराये की तुलना में अधिक बढ़ गई है।”

उन्होंने कहा कि वहीं, पुणे, कोलकाता और चेन्नई के इलाकों में विपरीत प्रवृत्ति देखी गई। इन स्थानों पर किराया अधिक बढ़ा है, जबकि घरों के दाम में वृद्धि अपेक्षाकृत कम रही है।

सोहना मार्ग पर औसत मूल्य कैलेंडर वर्ष 2021 के अंत में 6,600 रुपये प्रति वर्ग फुट से 59 प्रतिशत बढ़कर 2024 के अंत में 10,500 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गया। किराये का मूल्य 25,000 रुपये प्रति माह से 47 प्रतिशत बढ़कर 36,700 रुपये हो गया।

नोएडा के सेक्टर-150 में, घरों का औसत मूल्य 5,700 रुपये प्रति वर्ग फुट से दोगुना से अधिक होकर 13,000 रुपये हो गया। किराये में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 16,000 रुपये से बढ़कर 26,600 रुपये प्रति माह हो गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय