एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा अब सिर्फ दिसंबर तक ही पद में रहेंगी। दरअसल एक्सिस बैंक के बोर्ड ने शिखा शर्मा का कार्यकाल एक जून से 2018 से 3 साल के लिए बढ़ाया था। लेकिन शिखा शर्मा ने बोर्ड से उनका कार्यकाल घटाने के लिए अनुरोध किया था जिसे बोर्ड ने मान लिया है।
ये भी पढ़े –यूपी में बाबा पर चढ़ा भगवा रंग
अब इस पर आरबीआई की मंजूरी का इंतजार है। बता दें कि शिखा शर्मा जून 2009 से एक्सिस बैंक की सीईओ हैं.और अब वो अपने कार्यकाल से पहले अपना पद छोड़ेंगी।उनके आवेदन के बाद बैंक के बोर्ड ने शिखा शर्मा का कार्यकाल घटाने को मंजूरी दे दी है। अब शिखा शर्मा 31 दिसंबर 2018 तक ही बैंक की एमडी और सीईओ रहेंगी। बताया जा रहा है कि उनके इस तरह से कार्यकाल की समाप्ती की एक खास वजह आरबीआई द्वारा नाराज़गी भी हो सकती है।
web team IBC24