एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 5,728 करोड़ रुपये का घाटा

एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 5,728 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - April 27, 2023 / 06:10 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5,728 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। सिटीइंडिया के खुदरा उपभोक्ता व्यवसाय के अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह नुकसान उठाना पड़ा है।

बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर 4,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय आलोच्य अवधि के दौरान 22,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,865 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक के निदेशक मंडल ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर एक रुपये का लाभांश देने की संस्तुति की है।

बैक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2023 तक कुल ऋण के 2.02 प्रतिशत पर आ गईं जबकि 31 मार्च 2022 के अंत में यह 2.82 प्रतिशत रही थी।

वहीं एक्सिस बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.73 प्रतिशत से घटकर 0.39 प्रतिशत पर आ गया। फंसे कर्जों में कमी आने से बैंक को वित्तीय प्रावधान की जरूरत भी कम होकर 306 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक ने गत एक मार्च को सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार एवं एनबीएफसी उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इस सौदे के लिए बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम