एक्सिस बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये पर

एक्सिस बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये पर

एक्सिस बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 24, 2024 / 06:54 pm IST
Published Date: April 24, 2024 6:54 pm IST

मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7,129.67 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 5,728.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

एक्सिस बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 35,990 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 28,758 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 13,089 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 160 प्रतिशत बढ़कर 24,861 करोड़ रुपये रहा।

एक्सिस बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के 2.02 प्रतिशत से कम होकर बीती तिमाही में 1.43 प्रतिशत रही।

बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर एक रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की अनुशंसा की है।

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा कि सिटी के साथ बैंक को शामिल करने की प्रक्रिया सही राह पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले छह महीनों में इसे अंतिम रूप दे देंगे।’’

एक्सिस बैंक ने पिछले साल सिटीबैंक एन.ए. से सिटीबैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड से एनबीएफसी उपभोक्ता व्यवसाय का अधिग्रहण किया था।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में