बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर

बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - December 1, 2020 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर पहुंच गई। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 4,03,223 वाहन बेचे थे।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,98,933 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 2,07,775 इकाई रही थी।

कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,84,993 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 3,43,446 इकाई रही थी। हालांकि, कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 37,247 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 59,777 इकाई रही थी।

नवंबर में कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 इकाई पर पहुंच गया। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया था।

भाषा अजय अजय

अजय