बजाज हिंदुस्तान शुगर का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही 31 प्रतिशत घटकर 90.56 करोड़ रुपये

बजाज हिंदुस्तान शुगर का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही 31 प्रतिशत घटकर 90.56 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 04:13 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 90.56 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध लाभ 130.91 करोड़ रुपये था।

बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 1,874.77 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,059.10 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध घाटा 2022-23 के 134.74 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर 86.92 करोड़ रुपये रहा। कुल आय घटकर 6,146.33 करोड़ रुपये रह गई, जो 2022-23 में 6,360.34 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका रमण

रमण

निहारिका