बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने 100 साल की उम्र तक कवरेज देने वाली योजना पेश की

बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने 100 साल की उम्र तक कवरेज देने वाली योजना पेश की

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 10:27 PM IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) बंधन लाइफ इंश्योरेंस ने 100 वर्ष की उम्र तक कवरेज देने वाली और प्रीमियम भुगतान के एक सप्ताह के भीतर ही तत्काल आय देने वाली एक बीमा योजना पेश की है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि इस बीमा योजना की एक प्रमुख विशेषता ‘सुरक्षित पॉलिसी लाभ’ है जिसके तहत बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर उसके परिवार को एकमुश्त राशि मिल जाती है।

इसके साथ ही उसके परिवार को भविष्य में कोई प्रीमियम चुकाये बगैर आय और परिपक्वता लाभ मिलता रहता है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय