बांग्लादेश ने बिजली बकाये के लिए अदाणी को 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया

बांग्लादेश ने बिजली बकाये के लिए अदाणी को 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 01:48 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) बांग्लादेश ने जून में अदाणी पावर को 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया, जिससे भारतीय कंपनी के साथ बिजली आपूर्ति समझौते के तहत उसके बकाये में उल्लेखनीय कमी आई है। सूत्रों ने यह जानकरी दी।

मामले से अवगत दो सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश को जून में 43.7 करोड़ डॉलर का भुगतान करना था, जिसमें से उनसे 27 जून तक 38.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है।

इससे 31 मार्च तक बांग्लादेश के स्वीकृत दावों का भुगतान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस भुगतान के बाद अदाणी का दावा घटकर लगभग 50 करोड़ डॉलर रह जाएगा, हालांकि यह अभी भी काफी अधिक है।

बांग्लादेश 2017 के समझौते के तहत अपने भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए जूझ रहा है, क्योंकि 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष और घरेलू राजनीतिक उथल-पुथल के बाद उसकी आयात लागत बढ़ी है।

अदाणी ने पिछले साल आपूर्ति आधी कर दी थी और मार्च 2025 में बांग्लादेश के कुछ बकाया राशि का भुगतान करने के बाद पूरी आपूर्ति फिर से शुरू की गई थी।

ताजा भुगतानों के साथ, बांग्लादेश ने लगभग दो अरब डॉलर की कुल बकाया राशि में लगभग 1.5 अरब डॉलर का भुगतान कर दिया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय