Publish Date - February 25, 2025 / 10:07 AM IST,
Updated On - February 25, 2025 / 10:13 AM IST
Bank Holiday | Photo Credit: IBC24 File Image
HIGHLIGHTS
मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे
RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी की
बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा
Bank Holidays in March 2025: नई दिल्ली। फरवरी का महीना खत्म होने में 3 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी कर दी है। बता दें कि, हर राज्य में अलग-अलग दिन क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बंद के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित होता है। इस दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलती है। अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं।
मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं।
क्या बैंक की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी?
हाँ, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवाएं चालू रहेंगी, लेकिन बैंक शाखाओं में कामकाज नहीं होगा।
31 मार्च और 1 अप्रैल को अवकाश रहेगा या नहीं?
RBI के मुताबिक, 31 मार्च को बैंक क्लोजिंग का दिन है, ऐसे में बैंकों का कोई अवकाश नहीं रहेगा। वहीं, 1 अप्रैल को लगभग देशभर में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन वार्षिक अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।
अगर किसी बैंकिंग काम के लिए बैंक बंद हो तो क्या करें?
बैंक बंद होने की स्थिति में आप ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेन-देन कर सकते हैं।
बैंक की छुट्टियों की लिस्ट कहां देख सकते हैं?
RBI की आधिकारिक वेबसाइट या अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं।