Bank Intrest Rates : इन बैंकों से लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, ब्याज दरों में की गई इतने प्रतिशत की कटौती, फटाफट चेक करें डिटेल

इन बैंकों से लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, Bank of Baroda cuts interest rates by half percent for RBI Decision

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 07:22 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 07:48 PM IST

Increase in Pension Amount. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • BOB की नई RLLR दर 7 जून से प्रभावी, 0.50% की कटौती के बाद नई दर 8.15%।
  • HDFC की नई MCLR दरें 7 जून से लागू, सभी अवधियों की दरों में 0.10% तक की कमी।

नई दिल्लीः Bank Intrest Rates : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने रविवार को कहा कि उसने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ब्याज दरों में कटौती के अनुरूप रेपो दर से जुड़ी अपनी प्रमुख उधारी दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। इस बीच, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में विभिन्न अवधियों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे उन उधारकर्ताओं को लाभ होगा जिनके ऋण इस बेंचमार्क से जुड़े हैं।

Read More : Rinku-Priya Engagement : रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई में इन दिग्गजों ने की शिरकत, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

Bank Intrest Rates : बीओबी ने एक बयान में कहा कि आरबीआई द्वारा नीतिगत रेपो दर में कटौती के अनुरूप, बैंक ने सात जून से अपनी रेपो से संबद्ध ऋण रेट (आरएलएलआर) में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने कहा कि अब उसकी आरएलएलआर 8.15 प्रतिशत है। इसके साथ ही बीओबी ने आरएलएलआर में आरबीआई की कटौती को पूरी तरह लागू कर दिया है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एमसीएलआर दरें सात जून से प्रभावी हैं। कटौती के साथ, एक दिन की और एक महीने की दरें 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.90 प्रतिशत रह गई हैं। तीन महीने की दर 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.95 प्रतिशत हो गई है, जबकि छह महीने और एक साल की दर 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.05 प्रतिशत रह गई है।

Read More : Sacrifice Himself on Bakrid : ईद पर बकरे की जगह कर दी खुद की कुर्बानी, कहा- बेटे के जैसे पाला था, कैसे मार देता, उसके खूंटे के पास बनाना मेरी कब्र

दो साल और तीन साल की अवधि के लिए ऋण दर को पहले के 9.20 प्रतिशत से घटाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले, शुक्रवार को आरबीआई ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में अपेक्षा से अधिक 0.50 प्रतिशत की कटौती की और बैंकों को उधार देने के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने हेतु अप्रत्याशित रूप से नकद आरक्षित अनुपात में कटौती की।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किस दर में कटौती की है?

BOB ने अपनी RLLR (Repo Linked Lending Rate) में 0.50% की कटौती की है। नई दर अब 8.15% है।

HDFC बैंक ने किन दरों में बदलाव किया है?

HDFC ने MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) में 0.10% तक की कमी की है, जो अलग-अलग अवधियों पर लागू होती है।

यह बदलाव कब से प्रभावी हैं?

दोनों बैंकों की नई दरें 7 जून 2025 से प्रभाव में आ चुकी हैं।

इसका फायदा किन लोगों को होगा?

वे सभी उधारकर्ता जिनके ऋण RLLR या MCLR से जुड़े हैं, उन्हें कम EMI या ब्याज दरों में राहत मिलेगी।

क्या ये कटौतियाँ भविष्य में और हो सकती हैं?

यह पूरी तरह से RBI की नीतिगत दरों और आर्थिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। यदि और कटौती होती है तो बैंक फिर से दरें समायोजित कर सकते हैं।