बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने खुदरा कर्ज पर ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने खुदरा कर्ज पर ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 07:15 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रेपो आधारित कर्ज पर ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। इस कटौती से रेपो दर से जुड़े घर, कार, शिक्षा और अन्य खुदरा कर्ज सस्ते होंगे।

बैंक का यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक के पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो में की गई कटौती के अनुरूप है। नई दरें 10 जून से प्रभावी हो गयी हैं।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दर में कटौती के साथ, अब उसका आवास ऋण 7.35 प्रतिशत और कार ऋण 7.7 प्रतिशत से शुरू होता है। यह बैंकिंग उद्योग में सबसे कम ब्याज दर में से एक है।

बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में कमी का यह लाभ उसके सभी ग्राहकों को बेहतर वित्तपोषण समाधान प्रदान करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस बीच, बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भी एक महीने से एक वर्ष तक की विभिन्न अवधियों के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कमी की है।

आरबीआई के कदम के बाद, कई बैंकों ने कर्ज के पर देय ब्याज दर में कटौती की।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही आर्थिक गतिविधियों को गति देने के मकसद से बैंकों को उधार देने के लिए अधिक राशि उपलब्ध कराने को नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) एक प्रतिशत कम कर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

भाषा रमण अजय

अजय