बीईएमएल का मुनाफा मार्च तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये पर
बीईएमएल का मुनाफा मार्च तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की खनन उपकरण विनिर्माता बीईएमएल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 256.80 करोड़ रुपये रहा था।
बीईएमएल लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आमदनी बढ़कर 1,656.36 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,518.25 करोड़ रुपये थी।”
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 292.52 करोड़ रुपये रहा है, जो 2023-24 में 281.77 करोड़ रुपये था।
बीईएमएल की आमदनी पिछले वित्त वर्ष में घटकर 4,045.56 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 4,096.56 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



