बर्जर पेंट्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 19.68 प्रतिशत बढ़कर 222.62 करोड़ रुपये पर

बर्जर पेंट्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 19.68 प्रतिशत बढ़कर 222.62 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 05:02 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 05:02 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 19.68 प्रतिशत बढ़कर 222.62 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस नतीजे की सूचना दी। उसने एक साल पहले की समान तिमाही में 186.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में बर्जर पेंट्स का परिचालन राजस्व 2,520.28 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,443.63 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,274.13 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले यह 2,178.58 करोड़ रुपये था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,169.82 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 में 860.4 करोड़ रुपये था।

इसका परिचालन राजस्व भी साल भर पहले के 10,567.84 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,198.92 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 3.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

बर्जर पेंट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोबारा हासिल करने में सफल रहे। भारत में अपने कारोबार के 100वें साल में हमारा राजस्व 10,000 करोड़ रुपये और एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,000 करोड़ रुपये के मुकाम तक पहुंचा।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय