भारती एयरटेल का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 5,948 करोड़ रुपये पर

भारती एयरटेल का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 5,948 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 09:07 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 5,947.9 करोड़ रुपये रहा है। यह वृद्धि भारत और अफ्रीकी कारोबार में मजबूती के कारण हुई है।

कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 4,160 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

एयरटेल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी एकीकृत आय 28.4 प्रतिशत बढ़कर 49,463 करोड़ रुपये हो गई, जबकि भारत से राजस्व 29 प्रतिशत बढ़कर 37,585 करोड़ रुपये हो गया।

इस दौरान कंपनी का भारत में प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 250 रुपये हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 211 रुपये था।

एयरटेल ने भारत में करीब 40 लाख स्मार्टफोन डेटा ग्राहक जोड़े और पोस्टपेड ग्राहक आधार में सात लाख की बढ़ोतरी की, जिससे कुल पोस्टपेड ग्राहक 2.66 करोड़ हो गए।

इसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 2.3 प्रतिशत बढ़कर 36.27 करोड़ हो गई जबकि भारत में कुल ग्राहक आधार 6.6 प्रतिशत बढ़कर 43.6 करोड़ हो गया।

अफ्रीका कारोबार में इसका शुद्ध लाभ पांच गुना होकर 15.6 करोड़ डॉलर हो गया।

मासिक मोबाइल डेटा खपत 13.4 प्रतिशत बढ़कर 26.9 जीबी प्रति ग्राहक हो गई।

कंपनी का होम सर्विस खंड में ग्राहक आधार 37.7 प्रतिशत बढ़कर 1.09 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि, इस खंड में एआरपीयू 6.1 प्रतिशत गिरकर 537 रुपये रह गया।

इस दौरान कंपनी का पूंजीगत खर्च 14 प्रतिशत घटकर 7,273 करोड़ रुपये रहा जबकि शुद्ध ऋण 2.1 प्रतिशत बढ़कर 1.91 लाख करोड़ रुपये हो गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय