नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) भारती उपग्रह दूरसंचार कंपनी वनवेब में 50 करोड़ डॉलर (3,700 करोड़ रुपये से अधिक) का अतिरिक्त निवेश करेगी। इस निवेश के साथ भारती इस कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार बन जाएगी।
इस उपग्रह संचार कंपनी वनवेब को उद्योगपति सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाले भारती समूह ने ब्रिटेन की सरकार के साथ मिलकर पिछले साल दिवालिया होने से बचाया था।
वनवेब ने एक बयान में कहा कि भारती का यह निवेश ‘कॉल ऑप्शन’ (वित्तीय अनुबंध जो खरीदार को संबंधित संपत्ति खरीदने का अधिकार देता है) के उपयोग का परिणाम है। सौदा पूरा होने पर और यूटेलसैट के 55 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ, भारती की कंपनी में 38.6 प्रतिशत की हिस्सेदार होगी। वहीं इसमें ब्रिटेन सरकार, यूटेलसैट और सॉफ्टबैंक प्रत्येक की 19.3-19.3 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
यह सौदा 2021 की दूसरी छमाही में पूरा होने की उम्मीद है जो नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।
वन वेब ने कहा, ‘‘….उपग्रह दूरसंचार कंपनी ने ब्रिटेन सरकार और भारती ग्लोबल (भारती) के यूएस चैप्टर 11 से खरीदने को लेकर सफल बोली की वर्षगांठ पर सफलतापूर्वक कोष जुटाया है। इसके साथ कुल वित्त पोषण 2.4 अरब डॉलर पहुंच गया है।’’
वन वेब के कार्यकारी चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि ऐसे समय जब अंतरिक्ष का व्यावसीयकरण हो रहा है, निवेशकों के लिये कंपनी एक अच्छा अवसर प्रदान कर रही है।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर