बीएचईएल को चौथी तिमाही में 912 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

बीएचईएल को चौथी तिमाही में 912 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल को आय में हुई तगड़ी बढ़ोतरी के दम पर मार्च में खत्म तिमाही में 912.47 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध मुनाफा हुआ है।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि साल भर पहले समान तिमाही में उसे 1,036.32 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था।

बीएचईएल ने बताया कि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,181.72 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,245.16 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसका खर्च घटकर 7,091.29 करोड़ रुपये रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,644.28 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 0.40 रुपये का अंतिम लाभांश देने की मंजूरी दी है।

बीएचईएल ने कहा, ‘‘दुनिया भर में कोविड-19 फैलने से व्यवधान उत्पन्न हुए और आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ीं। इससे 2021-22 के दौरान कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ लेकिन कंपनी इससे तेजी से उबरने में सफल रही।’’

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम