बीएचईएल को महाजेनको से 8,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला

बीएचईएल को महाजेनको से 8,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला

बीएचईएल को महाजेनको से 8,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला
Modified Date: February 8, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: February 8, 2025 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने शनिवार को कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) से 8,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह ठेका कोराडी तापीय बिजली केंद्र के बीटीजी (बॉयलर टरबाइन जनरेटर) पैकेज के लिए है। इसमें उपकरणों की आपूर्ति, निर्माण और सिविल कार्य शामिल हैं। इस बिजली केंद्र की क्षमता 1320 मेगावाट है।

बीएचईएल को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कोराडी तापीय बिजली केंद्र के बीटीजी पैकेज के लिए सात फरवरी, 2025 को महाजेनको से ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ (एलओए) मिला। ठेका एलओए की तारीख से 52-58 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में