भेल के हरिद्वार संयंत्र में प्रतिदिन 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे

भेल के हरिद्वार संयंत्र में प्रतिदिन 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे

भेल के हरिद्वार संयंत्र में प्रतिदिन 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: May 24, 2021 10:46 am IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए अपने हरिद्वार संयंत्र में प्रतिदिन 3,000 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की क्षमता तैयार की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि महामारी की दूसरी लहर के रूप में एक गंभीर राष्ट्रीय संकट के बीच भेल देशवासियों के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है।

भेल ने कहा कि भोपाल और हरिद्वार में स्थित संयंत्रों ने अपने आसपास चिकित्सा उपयोग वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए सभी संभव उपाए किए हैं।

 ⁠

भेल के हरिद्वार संयंत्र में प्रतिदिन 24,000 घन मीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता है। इस संयंत्र से अब तक 55,000 सिलेंडर चिकित्सकीय आक्सीजन गैस की आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों से की जा चुकी है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में