सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना में 4,800 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

सिग्नेचर ग्लोबल गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना में 4,800 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 01:45 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 01:45 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल मजबूत उपभोक्ता मांग के मद्देनजर कारोबार विस्तार की रणनीति के तहत गुरुग्राम में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

रियल एस्टेट कंपनी ने हाल ही में 13.56 एकड़ में फैली एक नई परियोजना ‘सर्वम एट डीएक्सपी एस्टेट’ का शुभारंभ किया है।

गुरुग्राम के सेक्टर 37डी में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित इस परियोजना में 1,798 अपार्टमेंट होंगे। पहले चरण में कंपनी कुल इकाइयों में से 50 प्रतिशत को तीन से चार रुपये प्रति इकाई की कीमत में बिक्री के लिए पेश कर रही है।

सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ इस परियोजना के विकास में कुल निवेश करीब 4,800 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।’’

कंपनी इस निवेश की मुख्य राशि आंतरिक स्रोतों से जुटाएगी, जिसमें ग्राहकों से प्राप्त अग्रिम राशि भी शामिल है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा और परियोजना के 2032 तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा निहारिका

निहारिका