Changes in SBI savings account : SBI बचत खाता ग्राहकों के लिए लेकर आया नई स्कीम, थोड़े से बदलाव बढ़ जाएगी ब्याज दर, मिलेगी कई सारी सुविधाएं

Changes in SBI savings account : SBI बचत खाता ग्राहकों के लिए लेकर आया नई स्कीम, थोड़े से बदलाव बढ़ जाएगी ब्याज दर, मिलेगी कई सारी सुविधाएं

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Changes in SBI savings account

नई दिल्ली । बैंकों के बचत खाता  की ब्याज दरों में लगातार कमी की जा रही है। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक के बचत खाता में मिलने वाली ब्याज दरें अब 3 फीसदी से ज्यादा नीचे जा चुकी हैं, SBI में बचत खाता में मिलने वाला इंटरेस्ट  2.70  सालाना हो गई हैं। 

Read More News: नियमितिकरण की मांग को लेकर अनियमित कर्मचारियों की मशाल रैली, आप नेताओं का मिला समर्थन

SBI ने लांच किया Savings Plus Account

SBI अपने ग्राहकों की इच्छानुसार अधिक ब्याज स्कीम लांच की है। अब आप अपने अकाउंट में ज्यादा रकम रखकर   SBI Savings Plus Account, ग्राहक बन सकते हैं। ये एक  मल्टी ऑप्शन डिपोजिट स्कीम (Multi Option Deposit Scheme – MODS) से लिंक होता है।  इसमें ग्राहकों को बचत खाता  से अधिक ब्याज मिलता है। 

Read More News:  दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से की मुलाकात 

टर्म डिपॉजिट की सुविधा

इसमें सेविंग अकाउंट का सरप्लस पैसा 1 हजार रु के मल्टीपल में टर्म डिपॉजिट में स्वाचालित तरीक से हस्तांतरित  कर दिया जाता है।  इस बारे में SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये टर्म डिपॉजिट 1 साल से लेकर 5 साल तक होता है।  MOD डिपॉजिट पर ऋण भी एप्लाई किया जा सकता है। 

SBI Savings Plus Account फ्लेक्सी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करता है, यानी जब अकाउंट में पैसा एक निश्चित  सीमा से ज्यादा होता है तो ये फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाता है, जब ये मिनिमम अकाउंट बैलेंस के नीचे जाने लगता है तो पैसा FD से वापस अकाउंट में आ जाता है, ताकि बचत खाता में न्यूनतम  बैलेंस को बनाए  रखा जा सके। 

Read More News:  नाबालिग निकला पति.. सालभर बाद ससुर के बच्चे की मां बन गई बहु, बोलीं…

SBI Savings Plus Account के खूबियां-

 sbi.co.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक SBI Savings Plus Account में कस्टमर्स को ये खूबियां मिलती हैं। 

 

 *डिपॉजिट की अवधि 1 से 5 साल की होती है

 * मंथली एवरेज बैलेंस जीरो

 * ATM Card

 * इंटरनेट बैंकिंग के पैसों का लेन-देन

 * अधिकतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं

 *  मोबाइल बैंकिंग

 * इंटरनेट बैंकिंग.SMS अलर्ट

 MOD डिपॉजिट पर लोन की सुविधा

 * MOD में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम सीमा 35,000 रु

 * MOD में  हस्तांतरित के लिए न्यूनतम राशि 10 हजार रु, जो कि 1000 के मल्टीपल में होता है. 

 * एक साल में 25 चेक लीव्स फ्री मिलते हैं, इसके बाद चार्ज देना होता है.

 * ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड के लिए एक पासबुक मिलती है। अगर असली पासबुक खो जाए तो डुप्लीकेट पासबुक की भी सुविधा होती है,  स्टेटमेंट ई-मेल पर भेजने की सुविधा