बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने और रोजगार सृजन पर मुख्यमंत्री नीतीश का जोर

बिहार में औद्योगिक विकास को गति देने और रोजगार सृजन पर मुख्यमंत्री नीतीश का जोर

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 07:40 PM IST

पटना, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बक्सर जिले के नवानगर औद्योगिक क्षेत्र में विकसित किए जा रहे विशेष आर्थिक क्षेत्र(एसईजेड) का निरीक्षण किया और अधिकारियों को राज्य में औद्योगिक विकास को और गति देकर अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने नवानगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड के पेप्सिको बॉटलिंग संयंत्र एवं ड्रिंकिंग वाटर बॉटलिंग संयंत्र का भी जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्ता प्रयोगशाला सहित विभिन्न उत्पादन प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें उपलब्ध कराई गई भूमि, कर्मचारियों की संख्या, निवेश, तैयार उत्पादों के बाजार और बुनियादी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने एसएलएमजी बेवरेज लिमिटेड के कोका-कोला संयंत्र और वाटर बॉटलिंग इकाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शीतल पेय उत्पादन प्रक्रिया, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, माइक्रो लैब और लेबोरेटरी की कार्यप्रणाली देखी। अधिकारियों ने भूमि आवंटन, निवेश, बाजार उपलब्धता तथा स्थानीय लोगों को मिल रहे रोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

नीतीश कुमार ने प्रस्तावित 125 एकड़ भूमि पर विकसित किए जा रहे एसईजेड की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने उद्योग विभाग की कार्ययोजना, सड़क, बिजली, जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास और क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार तेज गति से किया जाए, ताकि अधिक निवेश आकर्षित हो और रोजगार के नए अवसर पैदा हों।

बक्सर जिले में फिलहाल बक्सर, नवानगर और डुमरांव में तीन औद्योगिक क्षेत्र संचालित हैं। नवानगर औद्योगिक क्षेत्र 439.68 एकड़ में फैला है, जिसमें से 337.07 एकड़ भूमि का आवंटन किया जा चुका है, जबकि 45.88 एकड़ भूमि खाली है। यहां संचालित प्रमुख औद्योगिक इकाइयों में वरुण बेवरेज लिमिटेड, एसएलएमजी बेवरेज लिमिटेड और भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

एसईजेड में डेडिकेटेड बिजली फीडर, वर्षाजल और औद्योगिक अपशिष्ट निकासी की व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट, कामकाजी महिला छात्रावास और 24 घंटे सुरक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

नवानगर के एसईजेड को केंद्र के वाणिज्य मंत्रालय ने 19 अक्टूबर 2024 को मंजूरी दी थी। कुल 439.68 एकड़ में से 126.51 एकड़ भूमि को एसईजेड के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां निर्यातक कंपनियों को भूमि आवंटित की जाएगी। इन इकाइयों में तैयार उत्पाद देश के बाहर और अन्य राज्यों में भेजे जाएंगे, जिससे बिहार की निर्यात क्षमता और प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने हवाई मार्ग से लौटते समय बक्सर में गंगा पर बने नए फोर-लेन पुल और पुराने दो-लेन पुल का हवाई सर्वेक्षण भी किया। यह पुल बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच संपर्क को सुगम बनाएगा तथा क्षेत्रीय व्यापार एवं आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा।

भाषा कैलाश

राजकुमार प्रेम

प्रेम