बाइक टैक्सी सेवा रैपिडो ने टीकाकरण के लिए 10 से 23 जून तक मुफ्त सवारी की पेशकश की | Bike taxi service Rapido offered free rides from June 10 to 23 for vaccination

बाइक टैक्सी सेवा रैपिडो ने टीकाकरण के लिए 10 से 23 जून तक मुफ्त सवारी की पेशकश की

बाइक टैक्सी सेवा रैपिडो ने टीकाकरण के लिए 10 से 23 जून तक मुफ्त सवारी की पेशकश की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 11, 2021/12:15 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाले स्टार्टअप रैपिडो ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के सभी योग्य व्यक्ति एक बार फिर उसकी बाइक टैक्सी सेवा का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘राइड टू वैक्सीनेट’ नाम से शुरू किए गए इस अभियान के पहले चरण में 31 मार्च से 11 अप्रैल के बीच 10,000 मुफ्त सवारी सेवाएं मुहैया की गईं।

रैपिडो ने कहा कि इस अभियान के दूसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर के निर्धारित 18 अस्पतालों में से निकटतम टीकाकरण केंद्र तक मुफ्त सवारी मुहैया कराई जाएगी। यह अभियान 10 जून से 23 जून तक चलेगा।

रैपिडो के सह- संस्थापक अरविंद सांका ने दूसरे चरण के कार्यक्रम की शुरुआत पर कहा, फफहम मौजदूा समय के दौरान सुरक्षित और किफायती आवागमन की आवश्यकता को समझते हैं। देश की केवल 20 प्रतिशत आबादी के पास ही अपने वाहन हैं। इस लिहाज से सभी के लिये टीका लगवाने के लिये सुरक्षित और किफायती आवगमन सुविधा प्राप्त करना महत्वपूर्ण हो जाता हे। ‘राइड टू वैक्सीनेट’ के माध्यम से हम नागरिकों की आवागमन की बाधा को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)