बीआईएस ने पर्यावरण विभाग की शुरुआत की

बीआईएस ने पर्यावरण विभाग की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 12:08 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 12:08 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने एक नए पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी विभाग (ईईडी) के आरंभ की सोमवार को घोषणा की। इसका उद्देश्य स्थिरता तथा पर्यावरण मानकीकरण में वैश्विक मानक स्थापित करना है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय मानक निकाय ने विभाग की स्थापना के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें देश भर से 100 से अधिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि नया विभाग ‘‘ सभी पारिस्थितिक आवश्यकताओं’’ को पूरा करेगा और भारत तथा विश्व दोनों के लिए मानक तैयार करेगा।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सचिव लीना नंदन ने ईसीओ-मार्क, टिकाऊ लकड़ी प्रक्रियाओं और ‘ब्लू फ्लैग’ समुद्र तटों जैसे मुद्दों पर मानक विकसित करने में बीआईएस, उनके मंत्रालय और अन्य हितधारकों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया।

तिवारी ने कहा कि बीआईएस पर्यावरण मानकीकरण में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए आगामी महीनों में संगोष्ठी आयोजित करने की योजना बना रहा है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत वैश्विक पर्यावरण नीति तथा सतत विकास प्रयासों में अपनी भूमिका को मजबूत करना चाहता है।

भाषा निहारिका

निहारिका