(Black Friday Sale 2025/ Image Credit: apple)
Black Friday Sale 2025: हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 के बावजूद iPhone 16 अब भी एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है। खासकर ब्लैक फ्राइडे सेल के चलते इसकी कीमत लॉन्चिंग समय से काफी कम हो गई है। iPhone 16 को 2024 में पेश किया गया था और यह Apple AI फीचर्स और Siri AI के लिए सपोर्ट पाने वाला पहला बेस मॉडल है।
ब्लैक फ्राइडे सेल 2025 के दौरान iPhone 16 की कीमत में लगभग 13,000 रुपये की गिरावट आई है। Amazon, Flipkart और Croma जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटें एक्सचेंज बोनस, बैंक ऑफर और प्रमोशनल डील्स के जरिए शानदार बचत का मौका दे रही हैं। इन ऑफर्स की वजह से iPhone 16 अब 40,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Amazon पर iPhone 16 की लिस्टिंग कीमत 66,900 रुपये है, जिसमें पहले से ही 13,000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है। अगर आपके पास पुराना फोन है, तो एक्सचेंज बोनस के जरिए 47,650 रुपये तक बचत की जा सकती है। उदाहरण के तौर पर 128GB iPhone 15 को एक्सचेंज करने पर 30,250 रुपये का बोनस मिलेगा। इस तरह iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत केवल 36,650 रुपये हो जाती है। इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफर से 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत संभव है।
Flipkart पर iPhone 16 69,900 रुपये में लिस्टेड है। पुराने स्मार्टफोन के लिए यहां 57,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलता है। उदाहरण के लिए, 128GB iPhone 15 को एक्सचेंज करने पर 27,450 रुपये का बोनस मिलेगा, जिससे इफेक्टिव कीमत 41,550 रुपये हो जाती है। इसमें बैंक ऑफर जोड़कर ग्राहक iPhone 16 को 40,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Croma भी iPhone 16 को 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध करा रहा है। वेबसाइट पर फोन 66,490 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 13,410 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, एक्सचेंज बोनस और बैंक डिस्काउंट का फायदा उठाकर इसकी कीमत 39,990 रुपये तक कम की जा सकती है।