बीएलआर हवाई अड्डे ने 51 वैश्विक गंतव्यों को रिकॉर्ड 31.5 लाख आम का निर्यात किया

बीएलआर हवाई अड्डे ने 51 वैश्विक गंतव्यों को रिकॉर्ड 31.5 लाख आम का निर्यात किया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 07:28 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 07:28 PM IST

बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने चालू सत्र में 921 टन आम का निर्यात किया, जो 31.5 लाख आम के बराबर है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष के निर्यात की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। ये आम कर्नाटक के आम क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों से प्राप्त किए गए थे।

बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के मुख्य परिचालन अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने कहा, ‘‘इस आम मौसम की सफलता हमारे नियामकीय निकायों, एयरलाइन भागीदारों, कार्गो संचालकों, व्यापार संवर्धन परिषदों, व्यापार निकायों और कृषक समुदायों के सहयोगात्मक प्रयासों को दर्शाती है।’’

बीआईएएल के अनुसार, इस वर्ष, नेटवर्क में 19 नए स्थानों को जोड़ने के साथ निर्यात खेप को 51 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंचाया गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय