नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) वीजा सेवाएं देने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने मंगलवार को तुर्की स्थित आईडाटा का लगभग 720 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा करने की घोषणा की।
कंपनी ने बताया कि उसने आईडाटा डेनिशमनलिक वे हिजमेट डिस टिकारेट एनोनिम सिरकेटी और इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों (आईडाटा) के 100 प्रतिशत हिस्से का अधिग्रहण किया है।
यह अधिग्रहण बीएलएस इंटरनेशनल एफजेडई और बीएलएस इंटरनेशनल होल्डिंग एनोनिम सिरकेटी के जरिये किया गया है।
एक बयान के मुताबिक, बीएलएस ने आंतरिक स्रोतों और कर्ज की मदद से लगभग 720 करोड़ रुपये में आईडाटा में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय