बीपीसीएल ने मुंबई बंदरगाह पर जैव-ईंधन मिश्रण का बंकर स्थापित किया

बीपीसीएल ने मुंबई बंदरगाह पर जैव-ईंधन मिश्रण का बंकर स्थापित किया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 08:46 PM IST

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मुंबई बंदरगाह पर जैव-ईंधन मिश्रण हाई फ्लैश हाई-स्पीड डीजल (एचएफएचएसडी) के लिए एक बंकर स्थापित किया है।

बीपीसीएल ने बयान में कहा कि यह देश में किसी पेट्रोलियम विपणन कंपनी की अपनी तरह की पहली इकाई है, जो जहाज कंपनियों को पारंपरिक ईंधन के लिए एक स्वच्छ, जैव-अनुकूल विकल्प प्रदान करती है।

बीपीसीएल ने कहा कि यह कंपनी की कई हरित पहल में से एक होने के साथ पोत-परिवहन क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने के वैश्विक संकल्प के अनुरूप भी है।

बीपीसीएल के निदेशक (विपणन) सुखमल जैन ने बयान में कहा, ‘‘हमारा ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, स्वच्छ भविष्य की दिशा में हमारे प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है। यह जैव-ईंधन मिश्रण बंकर उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और बीपीसीएल को वैश्विक बंकर क्षेत्र में अगुवा के रूप में स्थापित करता है।’’

मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण के चेयरमैन राजीव जलोटा ने स्वच्छ बंकर विकल्पों को पेश करने के लिए बीपीसीएल के साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर दिया।

भाषा प्रेम अजय प्रेम

अजय