बीपीसीएल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटा, एक पर एक बोनस शेयर देगी |

बीपीसीएल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटा, एक पर एक बोनस शेयर देगी

बीपीसीएल का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटा, एक पर एक बोनस शेयर देगी

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 06:57 PM IST, Published Date : May 9, 2024/6:57 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल का मार्च तिमाही में रिफाइनिंग मार्जिन कम होने से शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत घटकर 4,789.57 करोड़ रुपये रह गया है।

इसके साथ कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने शेयरधारकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की भी घोषणा की।

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने जनवरी-मार्च, 2024 के तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 6,870.47 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

आलोच्य तिमाही में बीपीसीएल का कारोबार 1.32 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। पिछले साल की समान तिमाही में इसका कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये रहा था।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में बीपीसीएल ने रिकॉर्ड 26,858.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,131.05 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers